संस्कृति, सौहार्द और सृजन का संगम: मणिकर्णिका वुमेंस क्लब ने मनाया नववर्ष

Spread the love

झाँसी। इलाइट चौराहे के समीप स्थित डिओन होटल में नववर्ष की पूर्वसंध्या पर मणिकर्णिका वुमेंस क्लब द्वारा भव्य एवं गरिमामय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं की रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और आपसी सौहार्द का सुंदर संगम देखने को मिला। इस अवसर पर क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी, प्रेसिडेंट ओमनी राय, वाइस प्रेसिडेंट नूपुर अग्रवाल, ट्रेज़रर तमन्ना राय तथा सेक्रेटरी संयुक्ता शर्मा की सक्रिय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को सुसंगठित एवं आकर्षक बनाने में प्रोग्राम डायरेक्टर सिमरत जिज्ञासी एवं ज्योत्सना शर्मा की विशेष भूमिका रही। क्लब की सीनियर मेंबर्स अंजली अग्रवाल, रचना कुदरया, दर्शनां सोनी एवं दीप्ति सोनी ने अपने अनुभव और मार्गदर्शन से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। इसके साथ ही नेहा लिटोरिया, अंकिता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, डॉ. फेरी चंदेल, हीना कर्णानी, पूनम गुप्ता, सरिता अग्रवाल, श्वेता जैन, कविता पारिचा, मयरा, नीलम, प्रेरणा सहवानी, कविता पांडेय, पूजा अग्रवाल, प्रगति सेठ, रीना राय, प्रीति बाजपेई, संचिता अग्रवाल, प्रियंसी, रूपम शर्मा, रचना गुर्जर, स्वालेहा खान, प्रीति साहू, कमलेश, शालिनी प्रदाकर, तनु अग्रवाल, टीना अग्रवाल एवं याशी कामरिया सहित अनेक सदस्यों की सहभागिता से आयोजन और भी जीवंत हो उठा। सांस्कृतिक रंगों, मुस्कानों और आपसी आत्मीयता से सजा यह आयोजन नववर्ष के स्वागत का एक सार्थक, प्रेरणादायी और यादगार पर्व बनकर सभी के मन में बस गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *