Advertisement

25 हजार का इनामी हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी सफलता

Spread the love

झाँसी। कोतवाली थाना क्षेत्र में दस दिन पूर्व हुए रमेेश प्रजापति हत्याकांड में फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी आरोपी जितेंद्र प्रजापति आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। देर रात मुस्तरा रेलवे स्टेशन के निकट हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल आरोपी को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

सूचना के अनुसार कोतवाली पुलिस को देर रात खबर मिली थी कि एक संदिग्ध युवक मुस्तरा रेलवे स्टेशन के पास से कहीं भागने की कोशिश में है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संदिग्ध ने पुलिस को देख तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक गोली आरोपी के पैर में लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा।

घायल को पकड़कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पहचान जिला निवाड़ी, मध्यप्रदेश निवासी जितेंद्र प्रजापति के रूप में बताई। आरोपी ने कबूल किया कि 12 नवंबर को उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले रिश्तेदार रमेेश प्रजापति की गला घोंटकर हत्या की थी। आरोपियों ने हत्या के बाद रमेेश के बेटे को भी गंभीर रूप से घायल अवस्था में छोड़ दिया था और फरार हो गए थे।पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र के दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि जितेंद्र पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए।

घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रीति सिंह

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी प्रीति सिंह, फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। एसपी सिटी ने बताया कि यह कार्रवाई एसएसपी बीसीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।पुलिस की इस तत्परता से हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्त में आ गया है और मामला जल्द ही पूरी तरह सुलझने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *