
झाँसी। शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रतिष्ठित होटल में एक महिला कर्मचारी के साथ अभद्र की घटना का वीडियो वायरल हो गया, जब एक ज्वेलरी शॉप के मालिक के पुत्र द्वारा एक महिला कर्मचारी से अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया। घटना उस समय हुई जब होटल के भीतर स्थित रेस्तरां में महिला अपने नियमित कार्य में व्यस्त थी। धन बल के नशे में चूर युवक द्वारा कामकर अपना व परिवार का भरण पोषण करने वाली युवती से इस प्रकार व्यवहार करना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है।
सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज के अनुसार, आरोपी युवक अचानक महिला के पास पहुंचा और उसके गले में हाथ डालकर जबरदस्ती उसके गाल पर किस कर लिया। इस हरकत से महिला घबराकर पीछे हट गई और उसने तुरंत होटल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। घटना के समय मौके पर दो अन्य युवतियां भी उपस्थित थी जिन्होंने इस घटना का तनिक भी विरोध नहीं किया, बताया जा रहा है कि महिला इस घटना से अत्यंत आहत हुई और उसने इसे अपनी गरिमा पर सीधा प्रहार बताया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने भी गुस्सा जाहिर किया और होटल प्रबंधन से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। युवती द्वारा इसकी लिखित शिकायत नवाबाद थाने में की गयी, युवती के प्रार्थनापत्र पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की सूचना भी मिल रही है। कई लोगों ने कहा कि इस तरह की हरकत न केवल महिला सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती है, बल्कि कार्यस्थल की पवित्रता और मर्यादा का भी उल्लंघन है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई होना बेहद जरूरी है, ताकि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जा सके और समाज में गलत संदेश न जाए।











Leave a Reply