Advertisement

सबसे अधिक स्नातक मतदाता बनाने वाले कार्यकर्ता होंगे सार्वजनिक रुप से सम्मानित- सुधीर सिंह

Spread the love

इलाहाबाद झांसी स्नातक खण्ड क्षेत्र के निर्वाचन एवं मतदाता बढ़ाने के अभियान के निमित्त भारतीय जनता पार्टी झांसी महानगर की समीक्षा एवं तैयारी बैठक जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह की अध्यक्षता एवं विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर के मुख्य आतिथ्य में भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई। जितेंद्र सिंह सेंगर ने अपेक्षित श्रेणी के क्रम में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्नातक निर्वाचन हेतु प्रत्येक व्यक्ति जिसने 2022 तक अपने स्नातक की परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है वह मतदाता बनने के पात्र है हमें ऐसे सभी लोगों को मतदाता बनाने के अगले चरण में सक्रियता से जुटना है और अधिक से अधिक मतदाता बने इसके लिए कार्य करना है।

जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता को अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए इस अभियान में सहभागिता करनी है एवं प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं अपनी क्षमता के अनुरुप अधिक से अधिक स्नातक मतदाता बनाने है।

समीक्षा बैठक में हरी मोहन सोनी, करुणेश बाजपेई, अखिलेश गुप्ता, अंकुर दीक्षित, अभिषेक जैन, अरविंद पुरी, रोहित गोठनकर, संजय आनंद, प्रमोद कुशवाहा, सुमन पुरोहित, नीता अवस्थी, रश्मि हयारण, नीलम सकरईया, रजनी गुप्ता, ममता साहू, संजीव अग्रवाल लाला, कमल सहगल, अमित सिंह जादौन, विकास कुशवाहा, कपिल बिरसेनिया, उमा शंकर राजपूत, अंकित साहू, नागेन्द्र पाल, मिथलेश साहू, अनुज नीखरा, धीरज अग्रवाल, अनिरुद्ध दुबे, विशाल रायकवार, चित्रांक द्विवेदी, अमन मिश्रा, प्रद्युम्न दुबे, अखिलेश रावत, श्री धर शुक्ला, बाला प्रसाद पटेल, रतन कुशवाहा, गोकुल दुबे, बंटी सोनी, सुनील नैनवानी, आशीष तिवारी, प्रदीप खटीक, लखन कुशवाहा, संगम हयारण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं आभार बबीना विधानसभा संयोजक हेमंत खंताल ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *