झांसी: सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र/अपर आयुक्त, झांसी मण्डल झांसी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 05 खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र तथा 06 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामवलियों को नये सिरे (De-novo) से तैयार किये जाने सम्बन्धी शेष कार्यक्रम को आयोग द्वारा संशोधित कर दिया गया है, जिसके अन्तर्गत दिनांक 27 नवम्बर 2025 तक पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण किया जाना है। 02 दिसम्बर को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। 02 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक दावें और आपत्तियां दाखिल किये जायेंगे। 30 दिसम्बर 2025 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं अनुपूरक सूची तैयार और मुद्रित की जायेगी और दिनांक 06 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।











Leave a Reply