
झाँसी। कोतवाली थाना क्षेत्र में सुबह पुलिस और वांछित अपराधियों के बीच मुठभेड़ होने से सनसनी फैल गई। मुठभेड़ में 25-25 हज़ार के इनामिया दो शातिर बदमाश—विनोद यादव पुत्र राजाराम यादव (31 वर्ष) तथा सचिन यादव उर्फ चटवा पुत्र प्रहलाद यादव (25 वर्ष), निवासी ग्राम छोटी बनियानी थाना सिमरा जिला निवाड़ी (म.प्र.)—पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को दबोचकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस टीम 16 नवंबर की सुबह वांछित अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि हत्या के मुकदमे में नामजद दोनों आरोपी बाइक से हाइवे की ओर भागने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की। पुलिस को सामने पाकर दोनों बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें काबू कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी 13 नवंबर को अंजोरी माता के पास हुए हत्याकांड में शामिल थे, जिसमें जितेन्द्र उर्फ जीतू, हरीराम प्रजापति आदि के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था। इसी मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज हुआ था और पुलिस इनकी तलाश में दबिश दे रही थी। मौके से पुलिस ने दो देशी तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस तथा चार जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों अपराधियों के खिलाफ हत्या, लूट, बलवा, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। घायल अपराधियों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक कार्रवाई हेतु पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।











Leave a Reply