
झाँसी। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के प्रत्याशी पवित्र दुबे ने आज झाँसी कचहरी परिसर का दौरा कर अधिवक्ताओं से व्यापक जनसंपर्क किया। उन्होंने अधिवक्ताओं से व्यक्तिगत भेंट कर आगामी चुनाव में प्रथम वरीयता का वोट देकर सहयोग प्रदान करने की विनम्र अपील की। वही अधिवक्ताओं ने भी पवित्र दुबे को चुनाव में समर्थन करने का आश्वासन भी दिया।

पवित्र दुबे मजबूत पारिवारिक विधिक पृष्ठभूमि से आते हैं। उनके पिता वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश नारायण दुबे न केवल सांसद व दस्यु सम्राज्ञी फूलन देवी के अधिवक्ता रहे, बल्कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के भी अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं।

जनसंपर्क के दौरान पवित्र दुबे ने अधिवक्ताओं के हितों को लेकर अपनी प्राथमिकताएँ भी स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा कि यदि अधिवक्ताओं का समर्थन मिला तो वे अधिवक्ता समुदाय के लिए कई महत्वपूर्ण सुविधाएँ सुनिश्चित कराएंगे-
• युवा अधिवक्ताओं के लिए हॉल, टेबल और कुर्सियों की व्यवस्था
• महिला अधिवक्ताओं के लिए मैटरनिटी रिलीफ तथा नवजात शिशु के एक वर्ष के भरण-पोषण की सुविधा
• सीनियर सिटीजन अधिवक्ताओं के लिए पेंशन व्यवस्था
• ई-कोर्ट एवं ई-लाइब्रेरी का सुदृढ़ सेटअप
• कचहरी परिसर में स्वच्छ और मानक वॉशरूम की व्यवस्था
• अधिवक्ताओं के लिए बेहतर मेडिकल सुविधा
• किफायती दरों पर कैंटीन में गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता

अधिवक्ताओं के बीच पवित्र दुबे का यह जनसंपर्क अभियान पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य अधिवक्ताओं की वास्तविक जरूरतों को पूरा कर एक सशक्त एवं सुविधायुक्त न्यायिक वातावरण तैयार करना है। जनसंपर्क के समय प्रत्याशी पवित्र दुबे के साथ दर्जनों की संख्या में अधिवक्तागण व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।













Leave a Reply