झाँसी। जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम के मुख्य आतिथ्य में जिला एकीकरण समिति के तत्वाधान में “कौमी एकता सप्ताह” का समापन कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार द्वारा स्वागत स्वरूप मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अन्य अतिथियों का चितेरी गमछा भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार (19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2025 तक) जनपद के समस्त शासकीय कार्यालयों, विभागों, तहसीलों एवं विकासखण्डों में “कौमी एकता सप्ताह” मनाया गया, इसके अन्तर्गत सप्ताह के प्रत्येक दिवस जनपद में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें 19 नवम्बर 2025 को “राष्ट्रीय अखण्डता दिवस” मनाया गया, जिसके तहत धर्म निरपेक्षता, सम्प्रदायिकता-विरोधी और अंहिसा सम्बन्धी विषयों को महत्व देने के लिए बैठकें, विचार गोष्ठियां एवं सेमिनार आयोजित किए गए।

19 नवम्बर को जनपद की महान विभूति वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर जिला एकीकरण समिति के तत्वाधान में विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
20 नवम्बर 2025 को “अल्पसंख्यक कल्याण दिवस” मनाया गया, जिसमें मा0 प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्रीय संकल्पों के कार्यक्रमों की बातों पर बल देते हुये जनपद में भाईचारे की भावना बढ़ाने के लिए विशेष रैली का आयोजित की गई।
21 नवम्बर 2025 को क्षेत्रीय लोगों द्वारा एक-दूसरे की भाषाई धरोहर को समझने के लिए “भाषाई सद्भावना दिवस” मनाया गया।
22 नवम्बर 2025 को “कमजोर वर्ग दिवस” मनाया गया, जिसके तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करने वाली मदों का प्रचार-प्रसार एवं अतिरिक्त जमीन को भूमिहीन मजदूरों में आवंटन पर बल देने के लिए बैठकें और रैलियां आयोजित की गईं।
23 नवम्बर 2025 को “सांस्कृतिक एकता दिवस” मनाया गया, जिसके तहत जनपद में “विविधता में एकता” की भारतीय परम्परा को प्रस्तुत करने और सांस्कृतिक संरक्षण तथा अखण्डता को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक समारोहोें का आयोजन किया गया।
24 नवम्बर 2025 को “महिला दिवस” मनाया गया, जिसके तहत समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को उजागर किया गया।
25 नवम्बर 2025 को “संरक्षण दिवस” मनाया गया, जिसमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं जन-जागरुकता की भावना को बढ़ाने पर बल देने के लिए जिला एकीकरण समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपनिदेशक राजकीय संग्रहालय डॉ0 मनोज कुमार गौतम ने कहा कि भारत देश में निवासरत सभी नागरिकों में सदैव एक ही भाव रहता है, “कि हम सभी एक हैं” सदियों से हम एकता के सूत्र में बंधे हुए हैं, फिर चाहे हम किसी भी धर्म, संप्रदाय एवं जाति के क्यों न हों। हमारा देश संपूर्ण विश्व में एकता की मिसाल के रूप में सर्वव्यापी है। एकता ही हमारे देश की महत्वपूर्ण पहचान है। इसके उपरांत शहर काजी मुफ्ती कासमी ने कहा कि हमारे मुल्क की तरक्की के लिए आज हम सभी यहां पर एकत्र हुए हैं। भारत देश को कोई भी विदेशी ताकत हिला नहीं सकती। वतन के लिए “हम सभी एक थे, एक हैं और एक रहेंगे” हमारा देश एक है जिसकी सच्ची मिसाल हमारा शहर झांसी है। इसके नागरिक अमन और चैन रूपी फूलों की तरह एक गुलदस्ते की भांति रहते हैं। वतन की आन-बान-शान के लिए हम सभी को हमेशा एक रहकर इंसानियत की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में समिति सदस्य मीरा रायकवार ने बताया कि बुंदेलखंड में झांसी की रानी की सेना में सभी धर्म एवं जातियों के सैनिक रहे जो कौमी एकता की एक अनूठी मिसाल हैं। हम सभी को एकीकरण समिति के विकास के लिए सदैव एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए। समिति सदस्य/व्यापारी नेता संजय पटवारी ने कहा की “जिला एकीकरण समिति” को जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष महत्व प्राप्त हुआ है। कौमी एकता का सबसे बड़ा संदेश मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम एवं झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई ने दिया है। झांसी वासियों द्वारा कौमी एकता की दिशा में इसी प्रकार सदैव आपस में समन्वय एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार का पालन करना चाहिए। मौके पर जिला एकीकरण समिति के अन्य सदस्यों द्वारा भी कौमी एकता पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान हरगोविंद कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि कौमी एकता के समापन अवसर पर झांसी की महान विभूतियों के श्री चरणों में नमन करते हुए हम सभी को जनपद में आपसी समन्वय एवं सौहार्द के साथ निवास करते हुए सदैव समाज एवं देश हित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि जिला एकीकरण समिति एक महत्वपूर्ण संस्था है। हमारे द्वारा जिला एकीकरण समिति के तत्वाधान में “कौमी एकता सप्ताह” के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें समिति के सभी सदस्यों के साथ जनपद वासियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। झांसी में सभी नागरिक प्रेम एवं सौहार्द के साथ जीवन यापन करते हैं। जनपद झांसी स्वयं में एक शांतिप्रिय जनपद है।

“कौमी एकता सप्ताह” के समापन अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ समाज सेविका/शिक्षाविद डॉ0 नीतिशास्त्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी शिवराम सिंह, सदस्य दीपशिखा शर्मा, सदस्य प्रगति शर्मा, सदस्य डॉ0 सुदर्शन शिवहरे, सदस्य डॉ0 मनमोहन मनु, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह, वैयक्तिक सहायक संतोष कुमार, वरिष्ठ सहायक कौसर सिद्दीकी, कनिष्ठ सहायक राहुल सिंह, कनिष्ठ सहायक मुक्ति चौहान सहित एकीकरण समिति के अन्य सदस्य एवं विकास भवन कार्मिक उपस्थित रहे।











Leave a Reply