वायरल वीडियो बनाम पुलिस का बयान, युवराज होटल पर सच्चाई अधर में

Spread the love

झाँसी। झांसी–ललितपुर राजमार्ग पर स्थित बबीना थाना क्षेत्र के बडोरा चौराहे के समीप बना युवराज होटल बीते कई दिनों से चर्चाओं में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और पोस्टों के बाद होटल को लेकर तरह–तरह की बातें सामने आ रही हैं। एक पक्ष द्वारा होटल में अनैतिक कारोबार एवं गलत गतिविधियों के आरोप लगाए जा रहे हैं, जबकि होटल प्रबंधन इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा है।

मामले ने उस समय और तूल पकड़ लिया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्वयं को होटल युवराज का मालिक बताने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि कुछ लोगों ने उनके होटल पर अनैतिक गतिविधियों के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन जांच के बाद पुलिस ने होटल को क्लीनचिट दे दी है। वीडियो में यह भी कहा गया कि होटल को बदनाम करने के उद्देश्य से विपक्षियों द्वारा साजिश रची जा रही है।

हालांकि, इस पूरे प्रकरण पर स्थिति उस समय स्पष्ट हुई जब बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल से इस संबंध में फोन पर बातचीत की गई। थाना प्रभारी ने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस द्वारा होटल युवराज को किसी भी प्रकार की कोई लिखित क्लीनचिट नहीं दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो पुलिस नियमानुसार जांच करेगी और जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर आधी–अधूरी जानकारी के आधार पर किसी प्रतिष्ठान की छवि खराब करना उचित नहीं है, वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यदि आरोप लगाए गए हैं तो उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

फिलहाल, युवराज होटल को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। पुलिस का रुख स्पष्ट है कि बिना लिखित शिकायत और ठोस साक्ष्यों के कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता। अब देखना यह होगा कि इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज होती है या नहीं और जांच के बाद सच्चाई किस रूप में सामने आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *