झाँसी। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में स्वर्णकार समाज का एक गरिमामय सम्मान समारोह उत्साह और एकजुटता के वातावरण में संपन्न हुआ। बीकेडी चौराहे के समीप स्थित आईएमए भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों से समाज के सैकड़ों गणमान्यजन एवं स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

समारोह में समाज के उन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया, जिन्हें विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों में महत्वपूर्ण दायित्व प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर सुधीर सिंह को भाजपा झांसी महानगर अध्यक्ष, संतोष सोनी को भाजपा राष्ट्रीय कार्यपरिषद सदस्य, ए.के. सोनी को स्वर्णकार संघ राष्ट्रीय सचिव, बंटी सोनी को दूसरी बार नगर निगम सभासद, अशोक सोनी को एलजेपी प्रदेश अध्यक्ष (किसान प्रकोष्ठ), हरि मोहन सोनी को भाजपा जिला मंत्री तथा जीतू सोनी को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक पद पर मनोनीत होने पर समाज की ओर से शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने कहा कि स्वर्णकार समाज सदैव मेहनत, ईमानदारी और कौशल का प्रतीक रहा है। उन्होंने वर्तमान समय में सोने और चांदी के लगातार बढ़ते भाव पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कीमती धातुओं की कीमतों में हो रही तेज़ वृद्धि से न केवल आम उपभोक्ता प्रभावित हो रहा है, बल्कि पारंपरिक स्वर्णकार व्यवसाय पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है। राजेंद्र सोनी ने कहा कि बढ़ती कीमतों के कारण छोटे कारीगरों और दुकानदारों का व्यापार सिमटता जा रहा है, जिस पर सरकार और नीति निर्धारकों को गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने समाज से एकजुट रहकर अपने हितों की रक्षा के लिए संगठित प्रयास करने का आह्वान भी किया।

समारोह में बुंदेलखंड प्रभारी राघव वर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रजनी वर्मा, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिवाकर सोनी, नगर अध्यक्ष गोविंद शरण वर्मा, जिला महामंत्री दिलीप सोनी (औजार वाले), जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र सोनी (बांदा वाले), नगर कोषाध्यक्ष विशाल सिंह सोनी, नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती ममता सोनी सहित चंद्रकांत सोनी, सोनू सोनी, आलोक वर्मा, राम सिंह, नरेश सोनी, संतोष सिपरी, अजय मानू, संदीप सोनी डबरा, राहुल सोनी, सुरेंद्र सोनी, गगन सोनी, विनय सोनी, दिनेश वर्मा, सुनील सोनी, धर्मेंद्र सोनी, रविंद्र सोनी, महेश सोनी, राजेश सोनी समेत बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. विवेक वर्मा ने किया। अंत में महानगर महामंत्री नरेंद्र सोनी ने सभी अतिथियों, सम्मानित पदाधिकारियों एवं उपस्थित समाजबंधुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।











Leave a Reply