झाँसी। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने नगर की यातायात व्यवस्था और जनता को जैम से छुटकारा दिलाने हेतु अधिकारियों संग बैठक करते हुए नगर में लगातार जैम की स्थिति के कारण नागरिकों और वाहनों का आवागमन न होने से समस्या खड़ी हो जाती है, उसे प्रॉपर ढंग से सुलझाने के लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कर्त्तव्य बोध कराते हुए कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक नागरिक का जीवन/समय महत्वपूर्ण है, इसे सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने जैम की से निजात पाने के लिए विस्तृत चर्चा करते हुए सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ सुधार लाए जाने के निर्देश दिए।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने नगर में अण्डर एज वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटे जाने के साथ ही अभिभावक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 03 माह की जेल के साथ ₹25000/- का जुर्माना लगाए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर में काली फ़िल्म लगी और मोटे टायर लगे हैवी फोर व्हीकल/लग्जरी गाड़ियों पर परिवहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करने के साथ सड़क किनारे स्ट्रीट वेंडर के पास खड़े दुपहिया वाहनों को भी अभियान चलाकर हटाए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में आम जन मानस को सुविधाजनक यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के दृष्टिगत नेशनल हाइवे, स्टेट हाईवे एवं मेजर डिस्ट्रिक रोड से निकलने वाले लिंक ग्रामीण मार्गों पर स्पीड टेबल टॉप बनाए जाने,जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जन सामान्य के लिए सुरक्षित किए जाने की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा शत प्रतिशत 112 जंक्शन का कार्य पूर्ण करने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने झांसी-कानपुर एनएच-24, झाँसी- ललितपुर एनएच-44 एवं झांसी- खजुराहो एनएच-39 राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने वाले सभी लिंक रोड पर स्पीड टेबल टॉप का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने एनएच पर अवैध कट के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे लगाते हुए दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अवैध कट करने वालों को चिह्नित किया जाए ताकि सभी पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने झांसी-कानपुर मार्ग पर ढावों द्वारा अवैध कट के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसडीएम/सीओ को अवैध कट करने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सीडीओ ने जिला विद्यालय निरीक्षक से स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हो रहे जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली और अब तक किए गए कार्यों पर सन्तोष व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होने स्कूल एवं कॉलेज में प्रार्थना के दौरान वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं नशामुक्ति के विषयक जानकारी देने वाले वीडियोज़ को देखा।
उन्होंने कहा कि रैण्डमली किसी भी विद्यालय का निरीक्षण कर जागरूकता कार्यक्रम कि हकीकत को स्वयं देखेंगे। उन्होंने शत प्रतिशत अभिभावकों द्वारा प्रमाण पत्र लिए जाने की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी स्कूल में बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के विषयक रोचक वीडियो के माध्यम से जागरुक करने के निर्देश दिए।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री रजनीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की जनपद के नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड से निकलने वाले लिंक/ग्रामीण मार्गों पर स्पीड टेबल टॉप बनाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 112 स्थान चिन्हित किए गये थे सभी स्थानों पर कार्य पूर्ण कर लिया जिससे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने जनपद के ब्लैक स्पॉट के निस्तारण की जानकारी देते हुए बताया कि मंगल मैत्रीय हॉस्पिटल कोछाभांवर के पास अवैध कट के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं,जिसे ब्लैक स्पॉट बनाया जाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व वाले मार्गों पर पड़ने वाले सभी ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के नाम से रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड स्थापित किए जा चुके हैं। एनएचएआई झांसी एवं एनएचएआई छतरपुर के अधीन सभी ब्लैक स्पॉट पर टीबीएम का कार्य किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं।
कलेक्ट्रेट नवीन भवन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एआरटीओ हेम चन्द्र गौतम ने बताया कि टोल प्लाजा पर ही ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग करते हुए चालान काटी जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में माह नवम्बर में 1126 बिना हेलमेट दोपहिया वाहनो का चालान किया गया, 95 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया,132 बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों का चालान किया गया।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त राहुल कुमार यादव, एआरटीओ हेमचन्द्र गौतम , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संदीप शर्मा, डीआईओएस रति वर्मा, अधिशासी अभियंता रवींद्र कुमार, एनएचएआई से रंजन सिंह सहित बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।











Leave a Reply