अन्ना जानवरों से खेत की सुरक्षा हेतु सोलर फेंसिंग योजना संचालित

Spread the love

झाँसी। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि जनपद के किसानों को अन्ना जानवरों, जंगली एवं निराश्रित पशुओं से खेत की सुरक्षा एवं कृषकों के नुकसान को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा बुन्देलखण्ड एकीकृत विकास योजना (सोलर फेन्सिग) योजना जनपद में संचालित है, जिसके तहत जनपद को कुल 134 क्लस्टर का लक्ष्य आवंटित है, जिसके द्वारा कृषक समूहों का गठन कर एवं कृषक उत्पादक संगठन के द्वारा न्यूनतम 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल के क्लस्टर बनाकर योजना का संचालन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सोलर फेन्सिग योजना में तीन मॉडल उपलब्ध है, जिसमें कृषक क्लस्टर (न्यूनतम 10 हेक्ट0अधिकतम 20 हेक्ट0, क्षेत्रफल) बना कर जनपदीय कार्यालय या सम्बन्धित उप सम्भागीय कृषि अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर 80 प्रतिशत अनुदान पर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस योजनान्तर्गत आवेदन दिसम्बर माह के अन्त तक किया जाना है, अतः इच्छुक कृषक शीघ्र अतिशीघ्र योजना का लाभ लेने हेतु अपनी टोकन बुकिंग कर योजना का लाभ ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *