झांसी। सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज 25 दिसंबर 2025 को पं. दीनदयाल सभागार, झांसी में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की और खिलाड़ियों से संवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवा निर्माण से राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बन रहा है।

समारोह में झांसी–ललितपुर के सांसद श्री अनुराग शर्मा जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने की मजबूत पहल है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे।

कार्यक्रम में महापौर बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुवोध खांडेकर सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, मेडल व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।












Leave a Reply