झाँसी। बहुजन समाज पार्टी जनपद झाँसी ने एक गंभीर आपराधिक घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपते हुए त्वरित व कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पदाधिकारी धर्मेंद्र चौधरी निवासी ग्राम व थाना रक्सा, पर 28 दिसंबर 2025 को दिनदहाड़े दबंग किस्म के व्यक्तियों ने हमला किया।

शिकायत के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे दबंगों ने रास्ते में रोककर पहले गाली-गलौज की, फिर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया और मारपीट करते हुए पत्थरों से हमला किया। आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। बताया गया कि दोनों आरोपी पूर्व से भी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और थाना रक्सा में इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज रहे हैं।
बहुजन समाज पार्टी ने आरोप लगाया है कि पीड़ित पर दबाव बनाने और राजीनामा कराने के उद्देश्य से विपक्षी पक्ष द्वारा झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया गया, जबकि वास्तविक घटना की निष्पक्ष जांच आवश्यक है। पार्टी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।
पार्टी नेतृत्व ने चेताया कि यदि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होगा। शिकायत पर पुलिस अधिकारियों से शीघ्र संज्ञान लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाए जाने की अपेक्षा जताई गई है।











Leave a Reply