झाँसी। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पाली पहाड़ी में एक प्लॉट पर निर्माण कार्य करा रही महिला और उसके पति ने स्थानीय दबंगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित दंपति ने आरोप लगाया है कि दबंग निर्माण कार्य को जबरन रोक रहे हैं और मारपीट की धमकी दे रहे हैं।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालटोली निवासी मन मोहिनी पत्नी सोमनाथ ने जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को सौंपे शिकायती पत्र में विस्तार से घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पाली पहाड़ी स्थित एक प्लॉट कानूनी रूप से खरीदा था और उस पर मकान निर्माण का कार्य शुरू कराया था। निर्माण कार्य प्रगति पर था, तभी क्षेत्र के कुछ दबंग लोग वहां पहुंचे और कार्य को रुकवा दिया।
पीड़िता के अनुसार, दबंगों ने न केवल निर्माण सामग्री को जबरन हटवाया, बल्कि उन्हें और उनके पति को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। दबंगों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि निर्माण कार्य जारी रहा तो उन्हें जेल भिजवा दिया जाएगा। इसके अलावा, मारपीट की धमकी देकर दंपति को डराने-धमकाने का प्रयास किया गया।
आईजीआरएस के माध्यम से ऑनलाइन शिकायती पत्र में मन मोहिनी ने प्रशासन से अपील की है कि या तो उन्हें उनका वैध प्लॉट दिलाया जाए, जहां वे निर्भीक होकर निर्माण कार्य करा सकें, या फिर प्लॉट की खरीद में लगे उनके पैसे वापस दिलाकर न्याय प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि दबंगों के आतंक से वे और उनका परिवार बेहद परेशान हैं तथा निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो गया है।
यह मामला जमीनी विवाद और दबंगई का एक और उदाहरण पेश करता है, जहां आम नागरिक अपनी संपत्ति पर भी सुरक्षित निर्माण नहीं करा पा रहे। पीड़ित दंपति ने उम्मीद जताई है कि उनकी शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










Leave a Reply