झाँसी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (NCRMU) शाखा संख्या-3 के कार्यालय में शनिवार को प्रवंध समिति की बैठक सम्पन्न हुई ओर साथ में एक भव्य विदाई और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ यूनियन नेता शाखा नंबर 3 के ए.जी.एम.सदस्य कॉमरेड बृजलाल की रेल सेवा से सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
कॉमरेड बृजलाल को दी गई भावभीनी विदाई
शाखा सचिव संजीव द्विवेदी एवं शाखा अध्यक्ष रामप्रकाश के नेतृत्व में पूरी शाखा टीम ने कॉमरेड बृजलाल का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। उनके कार्यकाल और यूनियन के प्रति उनके समर्पण की सराहना करते हुए सभी सदस्यों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। शाखा कार्यालय में आयोजित इस विदाई समारोह में सभी की आंखें नम थीं, वहीं उनके योगदान को ऐतिहासिक बताया गया।

मयंक अग्निहोत्री को मिली नई जिम्मेदारी
कॉमरेड बृजलाल की सेवानिवृत्ति के बाद रिक्त हुए ए.जी.एम सदस्य (A.G.M Member) के पद पर J.E. सिग्नल मयंक अग्निहोत्री की यूनियन में पुनः वापसी हुई। शाखा के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की सर्वसम्मति से मयंक अग्निहोत्री को नया ए.जी.एम सदस्य मनोनीत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित साथियों ने पुष्पहार पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और संगठन को और मजबूती देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे
स्वागत सम्मान के इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य रूप से प्रवेश सिंह (डायरेक्टर, ई.सी.सी), कालूराम कुशवाहा, गगन यादव, जितेंद्र चक्रवर्ती, सर्वेश कुमार, विनोद यादव, एजाज खान, शरीफ खान, लक्ष्मी पाल, नरेन्द्र रायकवार, दिनेश तिवारी, सक्षम भारद्वाज, अजय गौतम सहित यूनियन के अन्य जुझारू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











Leave a Reply