आईजी ने किया रिज़र्व पुलिस लाइन झाँसी का वार्षिक निरीक्षण

Spread the love

झाँसी। पुलिस महानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र आकाश कुलहरि द्वारा जनपद झाँसी के प्रस्तावित वार्षिक निरीक्षण के अनुक्रम में द्वितीय दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन झाँसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परेड दल की टर्नआउट, ड्रिल, अनुशासन, समयबद्धता एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता का विस्तृत परीक्षण किया गया। परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्लाटून को महानिरीक्षक महोदय द्वारा सराहना प्रदान की गई। महानिरीक्षक महोदय द्वारा महिला रिक्रूट आरक्षियों को परेड के महत्व, बल अनुशासन तथा पुलिस सेवा में इसकी अनिवार्यता के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

परेड निरीक्षण उपरांत परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। इसके उपरान्त परेड में उपस्थित पुलिस कर्मियों, यू0पी0-112, फायर सर्विस, डाॅग स्कवायॅड की टीम, रिक्रूट आरक्षियों से किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थितियों से निपटने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणों के साथ बलवा माॅक ड्रिल का अभ्यास कराया गया व उपकरणों की दक्षता व रखरखाव के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।

तत्पश्चात पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों—कैश कार्यालय, गणना कार्यालय, गैस गोदाम, चक्की, शस्त्रागार—का क्रमवार निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेख संधारण, सामग्री उपलब्धता, रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा कार्य-संस्कृति का सत्यापन कर संबंधित शाखा प्रभारियों को आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त महानिरीक्षक महोदय द्वारा तकनीकी इकाइयों—डॉग स्क्वाड, बम निष्क्रियकरण दस्ता (Bomb Disposal Squad), फील्ड यूनिट, रेडियो शाखा, परिवहन शाखा एवं जिला नियंत्रण कक्ष,आरटीसी —का भी गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपकरणों की कार्यशीलता, संचार प्रणाली, वाहन स्थिति, तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता तथा स्टाफ की तैनाती का परीक्षण किया गया। श्रीमान महानिरीक्षक महोदय द्वारा यूपी-112 के कार्यालय तथा ड्यूटी में प्रयुक्त वाहनों का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वाहन तैयारियों, संचार उपकरणों, त्वरित प्रतिक्रिया व्यवस्था (Response System) तथा अभिलेखों की स्थिति का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।निरीक्षण के दौरान जहाँ भी कमियाँ पाई गईं, वहाँ संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्काल सुधारात्मक एवं दायित्वपूर्ण कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। महानिरीक्षक महोदय ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्य में पारदर्शिता, उच्च अनुशासन, उत्तरदायित्व, तत्परता एवं जनसेवा-केंद्रित कार्यप्रणाली बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति, अन्य अधिकारी एवं पुलिस कर्मीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *