ब्लाक में ग्राम सचिवों का प्रदर्शन: डीएससी/डोंगल सामूहिक रूप से जमा किये

Spread the love

झाँसी। जनपद के मोंठ में प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा चलाए जा रहे सांकेतिक शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन के तहत सोमवार को खंड विकास कार्यालय मोंठ परिसर में ग्राम सचिवों ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सचिवों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया।

धरना प्रदर्शन के उपरांत ग्राम पंचायत सचिवों ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), विकास खंड मोंठ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में दिनांक 01 दिसंबर 2025 को प्रेषित ज्ञापन के क्रम में ऑनलाइन उपस्थिति सहित मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यों को सौंपे जाने का ग्राम सचिव लगातार विरोध कर रहे हैं। आंदोलन के बिंदु संख्या 01 से 05 तक के परिपालन के बावजूद 15 दिसंबर 2025 तक ग्राम सचिवों की कोई भी मांग पूरी नहीं की गई है।

मांगें पूरी न होने से आक्रोशित ग्राम पंचायत सचिवों ने सांकेतिक विरोध के रूप में अपने-अपने डीएससी/डोंगल सामूहिक रूप से सहायक विकास अधिकारी के समक्ष जमा कर दिए। सचिवों ने आग्रह किया कि आंदोलन के जारी रहने तक संबंधित डोंगल कार्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जाएं तथा उनकी मांगों के समाधान हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए न्यायोचित कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया जाए।

ग्राम सचिवों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन पूर्णतः शांतिपूर्ण है और जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों से जुड़े मूल कार्य प्रभावित न हों, इसका भी ध्यान रखा जाएगा, लेकिन अतिरिक्त कार्यभार को लेकर उनका विरोध यथावत रहेगा।

धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे। ज्ञापन की प्रतिलिपि खंड विकास अधिकारी, मोठ को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित की गई। आंदोलन में शामिल सचिवों में पुरुषोत्तम सिंह, शशिकांत, रघुनंदन, अरविंद वर्मा, अशोक कुमार मौर्य, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रखर राजपूत, उमाशंकर सहित अन्य ग्राम पंचायत सचिव शामिल रहे।

खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि “वार्ता का प्रदर्शन समाप्त कराया गया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया, जिसे उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर अवगत कराया गया है। अधिकारियों के निर्देशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *