अंगीठी जलाने के दौरान लगी आग, घटना नियंत्रण अधिकारी प्रगति की तत्परता से टला बड़ा हादसा

Spread the love

झाँसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमगंज मोहल्ला में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान में अंगीठी जलाने के दौरान अचानक आग लग गई। घटना प्रेमगंज निवासी आरती नामदेव, पति स्वर्गीय शंकर नामदेव के मकान की है।

बताया गया है कि उक्त मकान में सीपरी बाजार स्थित अहिल्याबाई पब्लिक स्कूल में कार्यरत प्यून ईडन बाई किराए से रहती हैं। ठंड से बचाव के लिए अंगीठी जलाते समय चिंगारी फैलने से आग भड़क उठी, जिससे मकान के भीतर धुआं भर गया और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

आग लगने की सूचना मिलते ही नागरिक सुरक्षा कोर की घटना नियंत्रण अधिकारी एवं उत्तर प्रदेश फायर सर्विस एवं आपात सेवा की वरिष्ठ अग्नि सचेतक प्रगति शर्मा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। सुरक्षा के दृष्टिगत सबसे पहले विद्युत लाइन बंद करवाई गई, तत्पश्चात फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और अग्निशमन कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग बुझा लिए जाने से किसी प्रकार की जनहानि या बड़ी संपत्ति हानि नहीं हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

इस सराहनीय कार्य में फायर सर्विस के शिव बहादुर, मनोज, राजेंद्र सिंह सेंगर, अनुपम यादव, अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा, साथ ही मसीहागंज चौकी प्रभारी निखिल कुमार, दिलीप त्रिपाठी सहित अन्य कर्मियों का उल्लेखनीय सहयोग रहा। स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस एवं प्रशासन की तत्परता की प्रशंसा की।

प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि ठंड के मौसम में अंगीठी व अन्य ज्वलनशील साधनों का उपयोग पूरी सावधानी के साथ करें, ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *