झाँसी। रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर रोड स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास शुक्रवार को दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र चौधरी निवासी रक्सा शुक्रवार दिनांक 28 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे अपनी जमीन की ओर जा रहा था। इसी दौरान तीन दबंग व्यक्ति उसके पास पहुंचे, जिनमें एक पूर्व ग्राम प्रधान भी शामिल बताया जा रहा है।

पीड़ित के अनुसार दबंगों ने उसे रोककर पहले मां-बहन की गालियां दीं और फिर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया। आरोप है कि दबंगों ने कहा, “तुम प्लॉट का काम करते हो, तुम्हारा काम जूते सिलने वाला है, तुम वही काम करो” जैसे अपमानजनक व जातिगत शब्द कहकर पीड़ित को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
जब पीड़ित ने इस अपमानजनक व्यवहार का विरोध किया तो आरोपियों का गुस्सा और भड़क गया। तीनों ने लाठी-डंडों, लात-घूंसों व पत्थरों से उस पर हमला कर दिया। इस मारपीट में पीड़ित को शरीर में कई जगह चोटें आईं। आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि जाते-जाते दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह और उसका परिवार भयभीत है। घटना के बाद धर्मेंद्र चौधरी ने रक्सा थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।











Leave a Reply