झाँसी। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए साइबर ठगी के गंभीर मामले में अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित अतुल गुप्ता, निवासी रामजानकी पुरम कॉलोनी, मेहंदी बाग, के HDFC बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से 31 दिसंबर 2025 को साइबर फ्रॉड के जरिए कुल 1 लाख 17 हजार रुपये की अवैध निकासी की गई थी। ठगों ने फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़कर 55 हजार रुपये, खाते से 12 हजार रुपये तथा क्रेडिट कार्ड (जंबो लोन ऑफर) से 50 हजार रुपये निकाल लिए थे।
पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लेन-देन से जुड़े डिजिटल ट्रेल, मोबाइल नंबर, आईपी एड्रेस और बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल्स की गहन जांच की जा रही है। बैंक से भी आवश्यक तकनीकी जानकारी मांगी गई हैपुलिस
अधिकारियों का कहना है कि साइबर ठगी के इस मामले का जल्द खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्क रहने, किसी भी अनजान कॉल, लिंक या ओटीपी साझा न करने और संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।










Leave a Reply