झांसी। सहस्त्रबाहु सेवा समिति द्रारा आज हनुमान मंदिर,जेल चौराहा,पावर आऊस के बगल में झांसी पर समिति सदस्यों ने पूजा अर्चना कर खिचडी भोग लगाकर मकर संक्रांति के महापर्व पर जितेंद्र गुप्ता एवं राजेश राय के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड की शान खिचडी का वितरण किया गया। बुन्देलखण्ड की कहाबत है कि खिचडी की तरह मिलकर रहना चाहिए जिससे प्यार अपनापन बडता है। हजारों की संख्या में गर्म खिचडी पाकर श्रद्धालुओ को राहत प्रदान की गई, इस मौके पर गरीवों को गर्म बस्त्र भी बांटे गये, जिन्हें पाकर गरीबों के चेहरे पर रौनक आ गई।

सहस्त्रबाहु सेवा समिति के संस्थापक सदस्य सालिगराम राय ने बताया कि सेवा भाव का यह चौथा चरण है और आगे भी इसी तरह समाजसेवा अनवरत जारी रखेगे। इस अवसर पर सालिगराम राय, बब्लू राय,अमित राय, राजेश राय (शिवाजी नगर) गिरजेश राय, शैलेंद्र राय, एड० राम अवतार राय, संतोष राय, जितेंद्र गुप्ता,राजेश महाजन,जगमोहन राय, राजेश राय (बरूआसागर) मोहित राय,राम राय, शुभम राय, सागर गुप्ता, कृष्ण बिहारी महाजन, गिरजा शंकर राय, टिंकू राय, सुनील राय,रामबाबू महाजन, श्रीमति सरोज राय, आदि उपस्थित रहे। सहयोग करने बाले सभी उपस्थित सदस्यों का आभार संतोष राय द्वारा किया गया।











Leave a Reply