झांसी। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों के लिए बीती रात राहत और संवेदना की एक मिसाल उस समय देखने को मिली, जब झांसी सदर विधायक रवि शर्मा के पुत्र परनतप शर्मा ने झांसी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर सैकड़ों की संख्या में कंबल वितरित किए। देर रात तक चले इस सेवा अभियान में सुमित यादव सहित उनके अनेक सहयोगीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस पुनीत कार्य में सहभागिता की।

कंबल वितरण के दौरान रेलवे स्टेशन, फुटपाथों, मंदिरों के आसपास, बस अड्डों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ठंड से कांप रहे वृद्धों, महिलाओं और जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष की झलक स्पष्ट दिखाई दी। ठंड की रात में जब अधिकांश लोग अपने घरों में सुरक्षित विश्राम कर रहे थे, उस समय परनतप शर्मा का यह मानवीय प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरा।

इस अवसर पर परनतप शर्मा ने भावुक स्वर में बताया कि एक दिन पूर्व वे किसी कार्यवश झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, जहां उन्हें काफी समय तक रुकना पड़ा। उसी दौरान उन्होंने खुले आसमान के नीचे ठंड से ठिठुरते गरीब और असहाय लोगों को देखा। यह दृश्य उनके हृदय को भीतर तक झकझोर गया। उसी क्षण उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार इन जरूरतमंदों को सर्दी से निजात दिलाने के लिए कंबल वितरण का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। यदि हम समाज के कमजोर वर्ग के लिए थोड़ी-सी भी गर्माहट बन सकें, तो यही हमारा सच्चा कर्तव्य है।”

स्थानीय लोगों और लाभार्थियों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए परनतप शर्मा एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस प्रकार के संवेदनशील और संस्कारयुक्त प्रयास समाज में मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं और युवाओं को सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। निस्संदेह, ठंड की इस सिहरन भरी रात में परनतप शर्मा का यह सेवा भाव झांसी में मानवता की एक उजली मिसाल बनकर सामने आया है।











Leave a Reply