झाँसी। थाना बबीना क्षेत्र अंतर्गत ईसाई चौकी खेलार बी.एच.ई.एल. निवासी एक महिला ने मोहल्ले के दबंग किस्म के व्यक्ति और उसके परिजनों पर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और भय का माहौल बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में थाना बबीना में लिखित तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ममता अहिरवार के अनुसार, दिनांक 06 नवंबर 2025 को सुबह करीब 9:30 बजे वह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले दबंग व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति गंगाप्रसाद पाल ने जातिसूचक व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और कहा कि मोहल्ले में कुत्ता टहलाने की इतनी हिम्मत कैसे हुई। आरोप है कि इसके बाद गंगाप्रसाद पाल हाथ में पेचकस और हथौड़ा लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए हमला करने दौड़ा।
पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर घर के अंदर भागी। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि कुछ देर बाद गंगाप्रसाद पाल की पत्नी रजनी, उसका बेटा तथा अन्य लोग पीड़िता के घर के बाहर आ गए और धमकी दी कि यदि पुलिस में रिपोर्ट या शिकायत की गई तो उसे और उसकी बहन मधु को जान से मारकर फेंक देंगे। घटना से भयभीत पीड़िता ने तत्काल 1090 महिला हेल्पलाइन पर फोन कर मामले की सूचना दी। इसके बाद पीड़िता ने थाना बबीना में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता का कहना है कि दबंगों की धमकियों के चलते वह और उसका परिवार डरे-सहमे हुए हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की अपील की है। फिलहाल पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी।












Leave a Reply