अंजनी माता मंदिर के पीछे चल रहा था जुआ, पुलिस ने घेराबंदी कर 5 जुआरी पकड़े

Spread the love

झाँसी। जनपद झाँसी के थाना बबीना क्षेत्र अंतर्गत अंजनी माता मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और पांच जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान मौके से नकद धनराशि, ताश के पत्ते व मालफड़ बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि अंजनी माता मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में कुछ लोग दीवार की आड़ में बैठकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मौके की ओर रवाना हुई। पुलिस के पहुंचने से पहले मुखबिर ने इशारा कर बताया कि वहीं बैठे लोग जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से पांच व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ व तलाशी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम परशुराम, जितेन्द्र, राजेश, अरुण सहित अन्य बताए। सभी आरोपी बबीना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।

जामा तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से कुल ₹2160 नकद, ताश के पत्ते बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी ताश के पत्तों पर रुपये लगाकर हार-जीत की बाजी खेल रहे थे और अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमा याचना करने लगे। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी। जुआ, सट्टा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *