अजा/अजजा कर्मचारी कल्याण समिति ने मनाई प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती

Spread the love

झाँसी। उ.प्र. राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति शाखा पारीछा के तत्वावधान में भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती का भव्य आयोजन अम्बेडकर भवन, सुगत बुद्ध विहार, पारीछा में श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता के वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के अवसर पर समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय रक्तकोष, झाँसी का सराहनीय सहयोग रहा। साथ ही समाजसेवा के अंतर्गत लगभग 100 बच्चों को स्कूल बैग एवं स्टेशनरी वितरित की गई। इसके अतिरिक्त पारीछा डैम के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत हरीराम राकवार (निवासी रिझोर खुर्द) के परिवार को समिति द्वारा 45,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत धम्म गुरु भन्ते कुमार काश्यप द्वारा बुद्ध वंदना के साथ की गई, जिसमें बुद्ध धर्म के मूल संदेश—करुणा, समता और बंधुत्व का प्रचार-प्रसार किया गया। इसके पश्चात परियोजना मुख्य महाप्रबंधक इं. राम नरेश श्रीवास्तव एवं बबीना विधायक प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। सांस्कृतिक प्रस्तुति में छोटी बच्ची सारविका ने माता सावित्रीबाई फुले पर भावपूर्ण गीत प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में परियोजना प्रशासन एवं समिति से जुड़े अनेक अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें इं. अनुग्रह रवि (महाप्रबंधक), इं. अनीश कपूर (महाप्रबंधक), समिति संरक्षक इं. मनोज बागीश (अधीक्षण अभियंता), इं. निशिथ शर्मा (अधीक्षण अभियंता), समिति सलाहकार इं. नरेंद्र कुमार (अधिशासी अभियंता), इं. महेश प्रताप, इं. प्रभात उमराव, इं. नवीन कुमार, इं. राजेश सिंह, इं. बिपिन आर्या, राजीव कुमार (कोषाध्यक्ष) सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं सदस्यगण शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कमलेश कोटरा एवं इं. शैलेन्द्र गौतम द्वारा किया गया।

सावित्रीबाई फुले: शिक्षा और समानता की अग्रदूत सावित्रीबाई फुले ने 19वीं शताब्दी में सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ते हुए बालिकाओं और वंचित वर्गों की शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने पुणे में बालिकाओं के लिए पहला विद्यालय आरंभ कर शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम बनाया। नारी शिक्षा, जाति-उन्मूलन और मानव गरिमा के लिए उनका संघर्ष आज भी प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम के अंत में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के परियोजना अध्यक्ष इं. अमित सुमन ने सफल आयोजन हेतु सभी अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *