कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता: पॉक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को दबोचा

Spread the love

झाँसी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत झांसी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के गंभीर मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र के कुशल मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 2 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ी बागांव गेट चौकी क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक मु०अ०सं० 414/25 धारा 65(1) भारतीय न्याय संहिता एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामले में अभियुक्त अमित वर्मा निवासी सुजे खां खिड़की बाहर पुराना बाग थाना कोतवाली झांसी, मूल निवासी मोहल्ला चौका बाग थाना शहर कोतवाली ललितपुर को समय करीब 10:15 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।

बताया गया कि दिनांक 31 दिसंबर 2025 को पीड़िता के परिजन द्वारा थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया गया था, जिस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू की गई थी। पुलिस ने तकनीकी एवं स्थानीय सूचनाओं के आधार पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

इस सराहनीय कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर सिंह, बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दामोदर सिंह, उपनिरीक्षक अजय सिंह यादव, आरक्षी विजय कुमार एवं आरक्षी कपिल तोमर शामिल रहे। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। झांसी पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा का विश्वास और अपराधियों में कानून का भय और अधिक मजबूत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *