झाँसी। शहर के सबसे व्यस्त और वीआईपी माने जाने वाले इलाइट चौराहे के समीप परशुराम चौक, मॉडल शॉप के बगल में स्थित एक कैंटीन में धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब पिलाए जाने के कारण आए दिन बवाल होते रहते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां लंबे समय से नियम-कानून को ताक पर रखकर शराब परोसी जा रही है, जिससे पूरे इलाके का माहौल खराब हो चुका है।
पड़ोसियों का कहना है कि देर शाम से रात तक शराब के नशे में धुत लोग कैंटीन के बाहर गाली-गलौज, बदतमीजी और हुड़दंग करते हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि नशे में चूर लोग आसपास की दुकानों के शटरों पर खुलेआम पेशाब तक कर देते हैं, जिससे व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय दुकानदारों और रहवासियों के विरोध के बाद आज दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और तनावपूर्ण स्थिति बन गई। मौके पर काफी देर तक हंगामे का माहौल रहा, जिससे आम लोगों का आवागमन भी प्रभावित हुआ। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह पूरा मामला शहर के मुख्य चौराहे के पास होने के बावजूद संबंधित विभागों की अनदेखी का शिकार बना हुआ है। आबकारी विभाग, पुलिस और नगर प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
यह मामला न केवल कानून-व्यवस्था बल्कि शहर की छवि और सामाजिक मर्यादा से भी जुड़ा है। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करता है।











Leave a Reply