झाँसी। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार गणना प्रपत्रों को प्राप्त/डिजिटाज्ड करने हेतु दिनांक 26 दिसम्बर 2025 निर्धारित थी। 26 दिसम्बर 2025 तक चिन्हित फाइनल ASD की सूची बी०एल०ओ० द्वारा 28 दिसम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से 2 बजे के मध्य बूथों पर उपस्थित रहकर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के द्वारा नियुक्त बी०एल०ए० को उपलब्ध कराये जाने के साथ ही संबंधित बूथों/कार्यालयों पर भी प्रदर्शित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त विधानसभा क्षेत्रों बूथवार फाइनल ASD सूची जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट https://jhansi.nic.in/deo-portal/ पर भी अपलोड है जहाँ से जनसामान्य द्वारा अवलोकन किया जा सकता है। उक्त के अतिरिक्त ऐसे युवा जो 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों या कर रहे हों और जिनका नाम पहले से मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तथा ऐसे मतदाता जो अपने पूर्व पते से स्थानांतरित होने के कारण अपना गणना प्रपत्र नहीं भर सके अथवा जिनका नाम 2025 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है यह घोषणा पत्र व अन्य निर्धारित अभिलेखों के साथ फॉर्म-6 भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराए जा सकते हैं।










Leave a Reply