मऊरानीपुर क्षेत्र में लकड़बग्घे की दहशत, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

Spread the love

झाँसी। जनपद के मऊरानीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम कंजा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों की नजर कटीले तारों में फंसे एक खूंखार लकड़बग्घे पर पड़ी। अचानक जंगली जानवर को सामने देख किसान दहशत में आ गया और तुरंत गांव में इसकी सूचना दी। देखते ही देखते गांव में भय का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।

ग्रामीणों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी सतर्कता एवं सूझबूझ के साथ रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कटीले तारों में बुरी तरह फंसे लकड़बग्घे को काफी सावधानी से मुक्त कराया गया। रेस्क्यू के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि न तो ग्रामीणों को कोई नुकसान हो और न ही लकड़बग्घा घायल हो। वन विभाग के कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक लकड़बग्घे को सुरक्षित बाहर निकालकर उसे पास के जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया। रेस्क्यू के बाद गांव में फैली दहशत समाप्त हुई और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की।

बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना का वीडियो ग्रामीणों द्वारा बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लकड़बग्घे को कटीले तारों में फंसा देखा जा सकता है, साथ ही वन विभाग द्वारा किए गए रेस्क्यू की झलक भी दिखाई दे रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगली जानवर दिखाई देने की स्थिति में घबराएं नहीं और स्वयं कोई प्रयास न करें, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें। समय पर दी गई सूचना से बड़ा हादसा टल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *