जन समस्याओं के समाधान में सहभागी बनें जन सूचना अधिकारी: राज्य सूचना आयुक्त

Spread the love

बुन्देलखंड अपनी समृद्धि व शौर्य के लिए विख्यात, विकास की ओर निरंतर अग्रसर

डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड पर स्वदेशी शक्ति शौर्य का अध्याय कायम

झाँसी। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि बुन्देलखंड विकास यात्रा पर निरंतर अग्रसर है। विगत कुछ वर्षों में बुंदेलखंड अनेक समस्याओं से मुक्त होकर नई पहचान बना रहा है। समस्या समाधान की इस यात्रा में जन सूचना अधिकारियों को भी योगदान सुनिश्चित करना चाहिए, उन्हें निर्धारित समय में जन सूचना आवेदनों का जवाब देना चाहिए। ऐसा करने से जरूरतमंदों की समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है।

राज्य सूचना आयुक्त ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अन्तर्राष्ट्रीय शोध केंद्र अतिथि गृह में जन सूचना अधिकारियों से संवाद किया। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राज्य सूचना आयोग का स्वागत किया गया।

राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि बुंदेलखंड कभी अपनी समृद्धि व शौर्य के लिए विख्यात था, लेकिन पानी, कनेक्टिविटी आदि के अभाव यह क्षेत्र विकास में पीछे छूट गया था। वर्तमान सरकार ने बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन किया। पानी संकट और अन्ना पशुओं की समस्या के समाधान हेतु कार्ययोजना संचालित की गई। इसके सार्थक परिणाम हुए। हर घर नल से जल का सपना साकार हो रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी का विस्तार हुआ। डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड पर स्वदेशी शक्ति शौर्य का अध्याय कायम हो रहा है। योजना के तहत सर्फेस वाटर और भूजल से पेयजल पहुंचाया जा रहा है। उद्योगों की स्थापना का कार्य आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि समग्र विकास के लिए आमजन की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप में किया जाए, जिससे वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *