झाँसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में वीरांगना झलकारी बाई कोरी समाज विकास समिति भोजला के पदाधिकारी एवं कांग्रेसजनों ने रेल मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक (DRM) अनिरुद्ध कुमार को सौंपा। ज्ञापन में झांसी–कानपुर रेलमार्ग पर स्थित मुस्तरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की दीपशिखा, महारानी लक्ष्मीबाई की महिला सेना “दुर्गा दल” की वीर सेनापति, वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर किए जाने की मांग रखी गई।

ज्ञापनकर्ताओं ने बताया कि झलकारी बाई की जन्मस्थली भोजला के निकट स्थित यह स्टेशन ऐतिहासिक महत्व रखता है। वर्षों से कई सामाजिक संगठनों, युवाओं व स्थानीय नागरिकों द्वारा स्टेशन का नाम झलकारी बाई स्टेशन किए जाने की मांग लगातार उठती रही है। इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, इम्तियाज हुसैन, इंजीनियर मोहनलाल सिंगरिया, बलवान सिंह यादव, अमीरचंद आर्य, जगदीश लाल, डॉ. काशीराम भिटौरिया, अशोक कंसोरिया, डॉ. पप्पू राम सहाय, शैलेंद्र वर्मा शीलू, हरिओम श्रीवास, गणेश शाक्य, तथा झलकारी बाई के वंशज मंगल सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे। ज्ञापन सौंपते समय सभी ने एकस्वर में कहा कि वीरांगना झलकारी बाई के शौर्य और बलिदान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना चाहिए और स्टेशन के नामकरण से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।












Leave a Reply