झाँसी। उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने जनपद के समस्त ओडीओपी हस्तशिल्पियों/उद्यमियों को सूचित किया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 दिसम्बर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक (45 दिन) इटावा महोत्सव तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद झांसी के साथ ही विभिन्न जनपदों एवं राज्यों के उत्पादकों, वेन्डरों, दुकानदारों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन/विक्रय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में ओडीओपी गैलरी का भी व्यवस्थापन किया जा रहा हैं, जिसमें दुकान आवंटन हेतु दिनांक 30 नवम्बर 2025 तक आवेदन एवं अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र झांसी में सम्पर्क कर सकते हैं।











Leave a Reply