Advertisement

18वीं विराट बुंदेलखंड चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता 17 नवंबर को

Spread the love

बबीना (झाँसी)। स्वर्गीय सरमन पहलवान की स्मृति में 18वीं विराट बुंदेलखंड चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 नवंबर 2025, सोमवार प्रातः 10 बजे से न्यू दशहरा ग्राउंड बबीना में किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन दीनदयाल अहिरवार पहलवान प्रधान बबीना रूरल द्वारा किया जा रहा है। इस वार्षिक आयोजन में बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न जिलों से नामी–गिरामी पहलवानों के पहुँचने की संभावना है। मुख्य अतिथि के रूप में बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंजाब सिंह यादव तथा बबीना कैंट मंडल अध्यक्ष शिखा साहू शामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आबकारी ठेकेदार संजय राय पहलवान द्वारा की जाएगी।

बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा

वजन वर्ग और मुकाबले

प्रतियोगिता में निम्नलिखित वजन वर्गों में मुकाबले कराए जाएंगे- 57 किग्रा, 65 किग्रा, 74 किग्रा, 74 किग्रा से ऊपर (केसरी मुकाबला) विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किए जाएंगे। आयोजन समिति में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित व्यक्तियों को दायित्व सौंपे गए हैं।

बुंदेलखंड की पारंपरिक कुश्ती को बढ़ावा देने का उद्देश्य

आयोजक दीनदयाल अहिरवार ने बताया कि बुंदेलखंड की पारंपरिक कुश्ती को प्रोत्साहित करने और युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से यह आयोजन पिछले 18 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में झाँसी, दतिया, भिंड, शिवपुरी, मुरैना, बाँदा, हमीरपुर, सागर, महोबा, जालौन, ललितपुर, टीकमगढ़ समेत बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से पहलवान भाग लेंगे।

आयोजन समिति की अपील

आयोजन समिति ने ग्रामीणों, युवाओं और खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर पहलवानों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *