झाँसी। सहायक निदेशक, (सेवा०) ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झाँसी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वधान में दिनाँकः 10 नवम्बर 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झांसी के परिसर में प्रातः 10:30 बजे से एक रोजगार मेला व कॅरियर कॉउन्सिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में अभ्यर्थियों के कॅरियर कॉउन्सिलिंग के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य निर्माण के सम्बन्ध में मार्गदर्शन/जानकारियों से अवगत कराया जायेगा।
रोजगार मेले में के०जी०बी०एस० इण्डिया प्रा० लि०, एजुवांटेज प्राईवेट लिमिटेड, आर्कटिक इंडस्ट्रीज वाराणसी, ग्रोफास्ट फर्टिलाइजर लिमिटेड, अमास स्किल वेंचर्स प्राईवेट लिमिटेड (श्री राम पिस्टन एण्ड रिंग्स एल०टी०डी०), पुखराज हेल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड, एस०बी०एस० झांसी इत्यादि कम्पनियों द्वारा चयन किया जाएगा।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। अपने बायोडाटा सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झॉसी के परिसर में 10 नवम्बर 2025 को रोजगार मेला में आने वाली कम्पनियों में साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है।










Leave a Reply