झाँसी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग झाँसी के तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय महिला इंटर कॉलेज, झाँसी में क्षेत्रीय स्तर पर युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक मेला (वित्तीय वर्ष 2025-26) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी गोविंदेश कुमार और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राकेश कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी निरंजन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल कुमार, खंड विकास अधिकारी, शिक्षाविद एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।मेले में झाँसी, जालौन और ललितपुर जनपदों के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। लोकनृत्य समूह प्रतियोगिता में सूरज प्रसाद राजकीय महिला इंटर कॉलेज, झाँसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय महिला इंटर कॉलेज, ललितपुर द्वितीय स्थान पर रहा। लोकगीत प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ललितपुर की प्रस्तुति को प्रथम स्थान मिला और सूरज प्रसाद महिला इंटर कॉलेज, झाँसी द्वितीय स्थान पर रहा।

विज्ञान मेला में झाँसी के ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग समूह ने “स्मार्ट इनोवेशन” मॉडल के जरिए प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं स्मार्ट कार प्रोजेक्ट, ललितपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कविता लेखन में झाँसी के हुसैन अहमद ने अपने शानदार लेखन से प्रथम स्थान पाया और जालौन की शिखा प्रसाद द्वितीय रहीं।कहानी लेखन में झाँसी के रामानंद प्रथम तथा ललितपुर की अंजलि द्वितीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार संप्रेषण (भाषण) प्रतियोगिता में झाँसी के अभिषेक सिंह पटेल ने प्रभावशाली अभिव्यक्ति से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जालौन के शिवम झा द्वितीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में झाँसी के सरद खान ने अपनी कलाकारी से प्रथम स्थान हासिल किया और जालौन की साक्षी शुक्ला द्वितीय रहीं।

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि श्री गोविंदेश कुमार ने कहा कि “ऐसे आयोजनों से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें अपने कौशल को पहचानने का अवसर मिलता है।” अपर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार यादव ने कहा कि “युवा राष्ट्र की ऊर्जा हैं, जिन्हें सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना ही हमारा उद्देश्य है।” इस अवसर पर झाँसी, जालौन और ललितपुर के अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा कल्याण अधिकारी निरंजन सिंह ने किया और सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों एवं विभागीय कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।











Leave a Reply