Advertisement

वृद्धजनों का स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान एवं देखभाल सर्वोपरि : जनपद न्यायाधीश

Spread the love

झाँसी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी एवं ऑल इंडिया पैयाम-ए-इंसानियत फोरम द्वारा झांसी आईटीआई स्थित वृद्धाश्रम में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वृद्धजनों को कंबल एवं फलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी कमलेश कच्छल द्वारा की गई। साथ ही कार्यक्रम में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरद कुमार चौधरी, स्पेशल जज ईसी एक्ट एवं एमपी/एमएलए कोर्ट जितेंद्र यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ईश्वर शरन कन्नोजिया, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) हर्षिता सिंह, मुफ्ती इमरान नदवी (अध्यक्ष, ऑल इंडिया पैयाम-ए-इंसानियत फोरम, झाँसी यूनिट), विनय शिवहरे (एडवोकेट), कोषाध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ, झाँसी उपस्थित रहे।

मुफ्ती इमरान द्वारा बताया गया कि अगर कोई तुम्हारे रास्ते में कांटे डाले तो तुम फूल डालो तो कुछ तो खुशबू महकेगी, हो सकता है तुम्हारे फूल डालने से रास्ते में फूल ही फूल हो जायें। जनपद न्यायाधीश कमलेश कच्छल ने वृद्धजनों को संबोधित करते हुए उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान एवं देखभाल को सर्वोपरि बताया। यह आयोजन समाज में सेवा, संवेदना और मानवता के संदेश को और मजबूत करता है। सचिव शरद कुमार चौधरी ने अपने संवेदनशील एवं प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा कि “यह अत्यंत दुखद है कि कई वृद्धजन अपने ही बच्चों से दूर आश्रमों में रहने को मजबूर हैं। किंतु जीवन अत्यंत मूल्यवान है, आप सभी प्रतिदिन को त्योहार की तरह मनाएं, खुश रहें और अपने जीवन का पूर्ण आनंद लें।” कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक आदिल जाफरी, अफजल खान, अयाज खान, फहीम खान भारत मशीनरी एवं सभी पराविधिक स्वयंसेवक (PLVs) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्य सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *