Advertisement

महीयसी-महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता आर्य कन्या इंटर कॉलेज, झाँसी में सम्पन्न

Spread the love

झाँसी। माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश की पहल पर महीयासी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता का मण्डलीय स्तर पर आयोजन आर्य कन्या इंटर कॉलेज, झाँसी में किया गया। प्रतियोगिता में झाँसी मण्डल के जनपदों से चयनित विजयी प्रतिभागियों की टीमों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतिभागियों ने “वर्तमान जीवन प्रणाली एवं पनपता अवसाद” विषय पर पक्ष एवं विपक्ष में अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक, झाँसी रती वर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान जीवन-प्रणाली की तीव्र गति और कृत्रिम जीवनशैली के बढ़ते प्रभाव ने समाज में अवसाद जैसी समस्याओं को गहराई तक पहुँचा दिया है, अतः संतुलित जीवनशैली और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना समय की आवश्यकता है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. अलका नायक प्राचार्या आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, निधि चौहान प्रधानाचार्या सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं राजीव कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज रहे। निर्णायकों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर रघुराज सिंह इंटर कॉलेज, झाँसी की छात्रा दृष्टि अहिरवार ने पक्ष एवं किंजल साहू ने विपक्ष में बोलते हुये, उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागियों में निहारिका पाल एवं सुहाना खान रही एवं अपने प्रभावशाली वक्तव्यों से सभी को प्रभावित किया। मण्डलीय सांस्कृतिक समन्वयक नीतू सिंह ने बताया कि मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी आगामी 10 दिसंबर को जनपद अयोध्या में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमलता, नीलम त्रिपाठी, रेनू सिंह, योगिता सिंह, कल्पना वर्मा, दमयंती वर्मा, मिथलेश सोनी,सीमा चौहान, सुनीता शुक्ला, अर्चना सिंह, आशिक़ी त्रिपाठी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन ममता श्रीवास द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता कनौजिया ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं निर्णायक मण्डल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *