झाँसी। नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार का दिन उस समय सनसनीखेज़ बन गया जब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अचानक गोलियों की गूँज से वातावरण दहक उठा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर लगभग दो बजे एक युवक एवं युवती के मध्य सड़क पर ही लंबे समय तक कहासुनी चलती रही। देखते ही देखते यह वाद-विवाद हृदयविदारक त्रासदी में परिवर्तित हो गया।

ललितपुर निवासी मनीष साहू, पिता बिहारीलाल साहू, ने आवेश में आकर अपने ही मोहल्ले की एमबीए की छात्रा कृतिका चौबे पुत्री गौरीशंकर चौबे (निवासी तालाबपुरा, कोतवाली थाना क्षेत्र, ललितपुर) पर गोली चला दी। गोली छात्रा की पीठ में लगी जिससे वह वहीं धराशायी हो गई। इसके उपरांत सिरफिरे युवक ने स्वयं की कनपटी पर गोली दाग दी।

घटना के बाद विश्वविद्यालय गेट के आसपास अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। मौके पर पहुँचकर नवाबाद थाना प्रभारी जे.पी. पाल ने दोनों को तत्काल उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेजवाया। जहाँ चिकित्सकों ने मनीष साहू को मृत घोषित कर दिया जबकि छात्रा कृतिका चौबे का उपचार गंभीर अवस्था में जारी है। घटना की सूचना पर झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अंय अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे। फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। इस हृदयविदारक घटना से झांसी जनपद में शोक और आक्रोश दोनों की लहर दौड़ गई है। शिक्षा के पावन परिसर के समीप हुई इस वीभत्स घटना ने समाज में नैतिक पतन और युवाओं के असंयमित आवेश पर गहन प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।












Leave a Reply