झाँसी। मानवता और सेवा को सर्वोच्च मानने वाले डॉ. संदीप सरावगी ने एक बार फिर समाज में करुणा और संवेदना की मिसाल पेश की। जनपद की निवासी पूनम वर्मा, जिनके पिता कुंवरलाल मजदूरी कर अपने जीवन की जरूरतें पूरी कर रहे हैं, को डॉ. संदीप ने आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया। डॉ. संदीप सरावगी ने पूनम वर्मा को जनपद के प्रतिष्ठित कलर्स ब्यूटी पार्लर से विशेष रूप से तैयार कराया और बाद में उन्हें संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर आमंत्रित किया। वहां एक भावनात्मक माहौल में उन्हें उपहारस्वरूप फुल साइज ट्रॉली बैग, किचन सैट और अन्य उपयोगी सामग्री भेंट की गई।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि डॉ. संदीप सरावगी केवल समाजसेवी ही नहीं, बल्कि असहाय परिवारों के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं। अब तक वे सैकड़ों कन्याओं के विवाह में सहयोग कर चुके हैं औरौ उनका यह सेवा भाव लगातार समाज में नई रोशनी फैला रहा है। इस अवसर पर उमा वर्मा, भारती वर्मा, पूजा, मीना मसीह, कुसुम साहू, संदीप नामदेव, मनोज रेज, सोमकांत निगम, सुशांत गुप्ता, अनुज प्रताप सिंह और सिद्धांत गुप्ता सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने डॉ. संदीप के निःस्वार्थ सेवाभाव की सराहना की और उन्हें “समाज का सच्चा करुणा दूत” कहा।











Leave a Reply