झांसी: जिलाधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त श्री गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान दिवस को दिनांक 24 नवम्बर 2025 (सोमवार) को कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत घोषित अवकाश के स्थान पर अब दिनांक 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने जनपद झांसी के सभी कार्यालयाध्यक्षों को इस आदेश का अनुपालन हेतु निर्देशित किया है।

उपरोक्त के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद झांसी के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन तथा आईसीएस/सीबीएसई बोर्ड के स्कूल/काॅलेजों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित कर समस्त स्कूल व काॅलेजों में अवकाश हेतु शासनादेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।












Leave a Reply