झाँसी। गुरसरांय–गरौठा के मध्य स्थित कृषि फार्म के पास बुधवार शाम लगभग 6 बजे को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। क्रेशर से गिट्टी लादकर तेज रफ्तार में आ रहे ओवरलोड ट्रक (नंबर UP 93 CT 4868) ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचान तहसील निवाड़ी के ग्राम पजनपुरा निवासी संतोष कुशवाहा (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अपनी ससुराल ग्राम खेरो से मोटरसाइकिल MP 36 MU 3318 से अपने गांव लौट रहे थे कि तभी यह हादसा घटित हो गया।

हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक अपने पीछे 14 वर्षीय पुत्र सुगंध, 12 वर्षीय पुत्री वर्षा और पत्नी इंद्रावती को छोड़ गए हैं। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार की शादी को 22 वर्ष हो चुके थे।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर उप जिलाधिकारी गरोठा सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी आसमा वकार, थाना प्रभारी अमीराम सिंह, उपनिरीक्षक महेंद्र भदौरिया, सूर्य कांत त्रिपाठी, कोतवाली गरोठा प्रभारी विनय साहू , 112 पुलिस कर्मी विवेक तिवारी व अतुल कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहा। मृतक की परिजन ट्रक को बरामद करने की मांग पर अड़े रहे, हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने पीड़ित परिजनों से बात एवं उप जिलाधिकारी को नियमानुसार आर्थिक मदद के लिए कहा साथ ही उन्होंने उच्च अधिकारियों को क्षेत्र में हो रहे खनन पर रोक लगाने की बात कही है।लेकिन मृतक के परिजन घटना स्थल पर मालिक को बुलाने के लिए अड़े रहे।











Leave a Reply