झाँसी। अंजनी माता मंदिर के आसपास कई भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से पहाड़ काटकर प्लाटिंग किए जाने का मामला गंभीर रूप लेता जा रहा है। लगातार पहाड़ खोदे जाने से न केवल प्राकृतिक संरचना नष्ट हो रही है, बल्कि मंदिर का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है।

मंदिर के पुजारी ने इस अवैध गतिविधि की शिकायत नगर निगम, खनिज विभाग और कोतवाली पुलिस को की है। शिकायत के बाद भी पहाड़ का कटान और समतलीकरण का कार्य बदस्तूर जारी है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

पुजारी का कहना है कि लगातार कटान के कारण मंदिर के नीचे की जमीन कमजोर होती जा रही है, जिससे भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। मंदिर परिसर में दरारें पड़ने और भूमि धंसने का खतरा भी मंडरा रहा है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध प्लाटिंग और पहाड़ कटान में संलिप्त भू-माफियाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए तथा क्षेत्र में बुलडोजर चलाकर कटान को रोका जाए। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते रोकथाम नहीं हुई तो अंजनी माता मंदिर जैसी धार्मिक धरोहर को गंभीर नुकसान हो सकता है।

फिलहाल प्रशासनिक कार्रवाई न होने से भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और क्षेत्र में अवैध समतलीकरण का कार्य तेजी से जारी है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।












Leave a Reply